नगर में आना है तो अपनी मोटर साइकिल को सुरक्षित रखना है चुनौती
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन कालपी नगर में अगर आना है तो अपनी बाइक को सुरक्षित करके तभी मैं मार्केट या अन्य जगहों पर जाना पड़ेगा क्योंकि नगर में आए दिन बाइक एवं चार पहिया बहान की चोरी घटनाएं निरंतर हो रही है जिसमें पुलिस ने अभी तक एक भी वाहन चोर एवं एक भी बहान को बरामद नहीं किया है कालपी नगर में पिछले 15 से20 दिन से अलग-अलग जगह पर ट्रैक्टर की ट्राली उपखंड अधिकारी की कार, 84 गुंबद से बाइक वन विभाग के गेट से बाइक के अलावा आज नगर के मोहल्ला कागजीपुरा से एक स्कूटी और एक बाइक गायब हुई है मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र सुल्तान सिंह ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए अवगत कराया कि सोमवार रात उसने अपनी स्कूटी up92 में z 8350 तथा भाई हीरा सिंह ने अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक संख्या up 92a एम 4604 घर के दरवाजे पर लॉक लगाकर खड़ी की थी और वह अपने घर पर सो गया था जब सुबह उठकर देखा तो घर से स्कूटी एवं बाइक गायब थी के बाद उसने अपने आसपास क्षेत्र में अपने वाहनों की जानकारी की तो कहीं कुछ मालूम नहीं पड़ा नगर के मुख्य बाजार की चौकी टरननगंज क्षेत्र में हुए दो वाहनों के एक साथ चोरी की घटना को लेकर पुलिस भी सकते में आ गई और आनन,फानन में नगर के अलग-अलग जगह पर लगे हुए कैमरे भी चेक किए जाने लगे वही क्षेत्राधिकार डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी का कहना है घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है बहुत जल्दी वाहन चोर पुलिस के शिकंजे में होंगे
What's Your Reaction?