जन जन का एक ही नारा टीबी मुक्त हो देश हमारा

Jul 25, 2024 - 16:19
 0  24
जन जन का एक ही नारा टीबी मुक्त हो देश हमारा

 रायबरेली  टीबी यूनिट महाराजगंज , रायबरेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत -अटरा में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने के लिए हेल्थ कैंप लगाकर टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग की गई । स्क्रीनिंग में टीबी के लक्षण वाले व्यक्तियों की बलगम जांच भी की गई । जांच में बलगम धनात्मक पाए जाने पर उन्हें 6 माह तक टीबी की दवा खिलाई जाएगी तथा पोषण हेतु रुपए 3000/_ डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दिया जाएगा।

टीबी हारेगा, देश जीतेगा, जन-जन का है एक ही नारा, टीबी मुक्त हो देश हमारा, जन-जन को जगाना है, टीबी को भगाना है।

 इस मौके पर डॉक्टर प्रजेश श्रीवास्तव( अधीक्षक),डॉक्टर अनुज सिंह , वरूण देव(STS) सुनीत श्रीवास्तव(STLS) के. के .(Lt) श्रीमती रामावती ,सविता (आशा बहू) तथा कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा..।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow