कवियत्री ऋतु ने वाह भाई वाह शो में काव्यपाठ कर बढ़ाया नगर का मान

Jul 7, 2023 - 17:01
 0  246
कवियत्री ऋतु ने वाह भाई वाह शो में काव्यपाठ कर बढ़ाया नगर का मान

कोंच(जालौन) साहित्य कला संस्कृति शिक्षा का गौरव कही जाने वाली नगर की माटी एक बार फिर सुगंधित हो उठी जब युवा कवयित्री रितु चतुर्वेदी ने प्रसिद्ध टीवी शो वाह भाई वाह में पहुंचकर नगर का नाम रोशन किया और अपनी स्वरचित रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और उनकी कविता सुनकर लोग वाह भाई वाह कहने को मजबूर हो उठें

तहसील के एक से ग्राम घुसिया निवासी हाल निवास गांधी नगर कोंच रोहित चतुर्वेदी की धर्मपत्नी ऋतु चतुर्वेदी ने साहित्य कविता के क्षेत्र में कोंच का नाम रोशन किया बीते 3 जुलाई 2023 को शेमारू टीवी पर प्रसारित होने वाले वाह भाई वाह में अपने गीत गजलों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं जब प्रसिद्ध कवि और एंकर शैलेष लोढ़ा ने कोंच का नाम लिया तो क्षेत्रवासियों की आंखों में एक अलग ही चमक देखने को मिली यह पहला मौका था जब तहसील क्षेत्र की एक बहू और बेटी ने इतने बड़े मंच पर पहुंच कर नाम रोशन किया वहीं ऋतु ने अपनी गजल की पंक्तियों में कहा कि (मेरी तस्वीर को तुम आंख में मढ़कर देखो अपनी कविता में मेरे नाम को गढ़कर देखो) (प्रेम सुंदर है सुखद और मधुर रस प्याला प्रेम को जानना हो तो प्रेम में पड़कर देखो)वहीं एक वार्ता में कवियत्री ऋतु चतुर्वेदी ने बताया कि यह पहला मौका था जो मुझे कोच का नाम टीवी शो पर रोशन करने का मौका मिला इसके पूर्व वाणी दूरदर्शन से भी मेरे कार्यक्रम प्रसारित हो चुके हैं

फिलहाल रितु चतुर्वेदी की इस उपलब्धि पर समूचा साहित्य क्षेत्र गदगद है और उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow