रिस्तेदार को जबरन पकड़कर ले गयी पुलिस ने कर दी मारपीट

कोंच(जालौन) थाना कैलिया ग्राम पीपरी कला निबासी परमजू पुत्र दीनदयाल ने दिन शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैने अपने मकान का लेंटर दिनांक 5 जुलाई 2023 को डलवाया है और उसका छज्जा अपनी जगह में निकलवाया है लेकिन ग्राम के ही निबासी मुन्ना कुशवाहा पुत्र जयराम हर्ष कुमार पुत्र मुन्ना हरबान सिंह पुत्र गोविंद सिंह और दिनेश तिवारी पुत्र परमेश्वरी दयाल को मेरे छज्जे पर आपत्ति है जिस पर उक्त लोगों ने मेरे खिलाफ शिकायती पत्र थाना कैलिया में दिया घटना दिनांक 6 जुलाई 2023 की है जब मेरी वहू सीमा देवी और वहू का भाई रामू पुत्र राम प्रकाश घर मे व्यस्त थे तभी पुलिस के साथ मुन्ना हर्ष कुमार हरबान सिंह व दिनेश तिवारी मुन्ना कुशवाहा की छत पर चढ़कर मेरे घर मे घुस आए और मेरी वहू को गन्दी गन्दी गालियां देने लगे और पुलिस रिस्तेदार रामू को पकड़कर थाना कैलिया ले गयी जहां पर उसकी मारपीट कर दी और छज्जा तोड़ने की बात कहते हुए उसे छोड़ दिया पुनः घटना दिनांक 6 जुलाई 2023 समय करीब रात्रि 11 बजे की है जब हरबान सिंह हर्ष कुमार और दिनेश तिवारी हांथों में कट्टा व बंदूक लेकर घर मे घुस आए और छाती पर बंदूक लगाते हुए वोले कि अगर तूने कल तक छज्जा नहीं तोड़ा तो तुझे जान से मार देंगें परमजू ने सी ओ से उक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






