काँग्रेस के अध्यक्ष समेत स्थानीय नेताओं को प्रशासन ने किया नजरबंद
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी पर संसद में अपशब्द कहे जाने व जातिसूचक टिप्पणी करने को लेकर दिनांक 31 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर का पुतला फूंकना व विरोध प्रदर्शन करना सुनिश्चित हुआ था । पुतला फूंकने की भनक जैसे ही स्थानीय प्रशासन को हुई तो प्रशासन ने कालपी कांग्रेस कार्यलय का घेराव कर लिया । विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेताओं को नजरबंद कर लिया ।
कार्यलय में पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सरसेला , नगर अध्यक्ष अखिलेश अहिरवार , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर एम एम खान , प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया आदित्य नगाइच , लाला ठाकुर समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?