68 हजार राशनकार्ड धारकों का ई केबाईसी सत्यापन कार्य 30 सितंबर तक

Jul 31, 2024 - 18:41
 0  250
68 हजार राशनकार्ड धारकों का ई केबाईसी सत्यापन कार्य 30 सितंबर तक

जिला संवाददाता केके श्रीवास्तव जालौन

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) कालपी तहसील के पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि समस्त कार्डधारक शासन की मंशा के अनुरूप ई केवाईसी का कार्य गतिशीलता से चलाया जा रहा है। इसलिए सभी 68 हजार कार्डधारक 30 सितंबर तक अपना-अपना ई केवाईसी अवश्य कर लें।

पूर्ति निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि कालपी तहसील क्षेत्र के अंतोदय राशन कार्ड धारकों की संख्या 7439 है, जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की संख्या 60499 है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई केवाईसी करना बहुत आवश्यक है, नही तो निकट भविष्य में समस्या हो सकती है। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड में दर्ज जिस सदस्य की मृत्यु हो गई है या वह बाहर निवास करने लगें है। ऐसे लोगों का ई केवाईसी के माध्यम से सत्यापन हो जाएगा। पूर्ति लिपिक सुवेंदु कुमार तिवारी ने बताया कि इस सम्बंध में अभी उचित दर के विक्रेताओं की बैठक हो चुकी हैं। जिसमें ई केवाईसी कराने पर जोर दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow