बहू की पिटाई से आहत सास ने लगाई पुलिस से गुहार

Apr 16, 2025 - 17:38
 0  184
बहू की पिटाई से आहत सास ने लगाई पुलिस से गुहार

कोंच (जालौन) कृषि भूमि व जेबर जरजात को नाम न करने पर वहू ने अपनी सास के साथ मारपीट कर दी मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी वहू व पुत्र ने जान से मारने की धमकी दी अब ऐसे में दुखयारी माँ के पास पुलिस के अलावा कौन सहारा बचा

         मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोव निवासिनी ऊषा पत्नी ज्ञान सिंह राजपूत का है जिसके साथ दिनांक 16 अप्रैल 2025 को सुबह 8 बजे उनकी वहू किरन पत्नी वॉवी राजपूत ने गाली गलौच करते हुए कृषि भूमि व जेबर मांगा मना करने पर वहू ने ऊषा के साथ मारपीट की और धमकी दी कि तुम्हारे पति के खिलाफ झूठा बलात्कार का मुकद्दमा लिखा दूंगी डायल 112 सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी ऊषा के पुत्र वॉवी ने भी रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली तब ऊषा ने दिन बुधवार को कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow