बहु व बहू के प्रेमी पर पुत्र के अपहरण का लगाया आरोप

Aug 3, 2024 - 17:33
 0  501
बहु व बहू के प्रेमी पर पुत्र के अपहरण का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) मुहल्ला नया पटेल नगर रामकुंड कालौनी निवासी अशोक तिवारी पुत्र रामदास ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे लड़के की शादी 16 नबम्बर 2016 को प्रिया शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा निवासी बाबू पैलेस के पीछे नया पटेल नगर के साथ हुई थी और दोनों से एक पुत्री है शादी के उपरांत ही बहु मेरे पुत्र पर अनावश्यक दबाब बनाकर कमाई का सम्पूर्ण रुपया प्लाट तथा ब्यूटी पार्लर में लगवा दिया इसके बाद भी बहु सन्तुष्ट नहीं हुई क्योंकि उसके अवैध सम्बन्ध ऋषभ तिवारी पुत्र रामजी निवासी ग्राम अंडा से हैं जिसका साक्ष्य मेरे पुत्र के पास है जिसकी जानकारी होने पर पुत्र ने धारा 13 के अंतर्गत विवाह विच्छेद का मुकद्दमा कुटुम्ब न्यायालय उरई में दायर किया जिसमें ऊक्त दोनों के नाम हैं घटना दिनांक 2 अगस्त 2024 समय करीब शाम 6 बजे की है जब मेरा पुत्र घर से बाहर कुछ सामान लेने गया तभी पहले से घात लगाए बैठे उक्त लोगों ने पुत्र का अपहरण कर लिया और उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते है अशोक तिवारी ने प्रभारी अधिकारी से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow