बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बना मौत का एक्सप्रेसवे

अमित गुप्ता
संवाददाता
कुठोंद/जालौन मामला जनपद जालौन के जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे संख्या 209 के पास से सामने से आ रहा हे जहां देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी है
इसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य साथी घायल बताए गए हैं, जिस व्यक्ति की मौत उसका नाम् , सूर्यांश दुबे पिता शिव कुमार दुबे उमरी के है जो दोस्त घायल हुए उन को उपचार , राज्यकीय्, मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है इस घटना की जो जान कारी सामने आ रहे है उस के मुताबिक कार सबार झमझम बारिश मे शारब पार्टी करते हुए कार को काफी तेज गति से चला रहे थेऔर दुर्घटनाग्रस्त हो गए
कार की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की कार के दोनों एयर बैग खुल कर् फट गये ,ओर गाड़ी मे वियर की बोतले गाड़ी मे मिली घटनास्थल पर कोतवाली जालौन कि पुलिस मौके पर पहुंचकर , पुलिस ने मृतक को अपने कब्जे मे , लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की विधिक कार्यवाही शुरु कर दी
What's Your Reaction?






