जालौन औरैया स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा में मारा कट, ऑटो रिक्शा सवारी सहित गिरा खंदक में

Nov 12, 2023 - 19:25
 0  159
जालौन औरैया स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा में मारा कट, ऑटो रिक्शा सवारी सहित गिरा खंदक में

संवाददाता

अमित गुप्ता

माधौगढ़ जालौन

कुठौन्द /जालौन औरैया स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा में कट मार दिया जिससे ऑटो रिक्शा सवारी सहित खंदक में जा गिरा। खंदक में गिरने से ऑटो हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त ।औरैया की ओर से जालौन की ओर सवारी लेकर जा रहे ऑटो को हदरुख के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करते समय ऑटो रिक्शा में कट मार दिया जिससे ऑटो रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और वह सवारी सहित खंदक में जा गिरा ऑटो रिक्शा में सवारी व चालक सहित तीन लोग थे जो बाल बाल बच गए। आज दीपावली के दिन एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई। ऑटो चालक जितेन्द्र कुमार निवासी नैनापुर थाना कुठौंद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दो सवारियों को लेकर जालौन की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करते समय कट मार दिया जिससे ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह खंदक में गिर गया किसी को कहीं कोई चोट नहीं लगी जबकि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow