एंबुलेंस में हुआ महिला का सुरक्षित प्रसव जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ
व्यूरो के के श्रीवास्तव
कोच जालौन- योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस सेवा आमजन मानस के लिए वरदान साबित हो रही है इस निशुल्क 108/102 एंबुलेंस सेवा से शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत ही फायदा हुआ है
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कोच के काशीराम कॉलोनी निवासी नेहा पत्नी दीपक कुमार को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी मरीज की स्थिति को देखते हुए उनके पारिवारिक जनों ने सरकारी एंबुलेंस के लिए कॉल लगाया सूचना मिलते ही कोच स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एंबुलेंस यू पी 32 ई जी 4213 के स्टाफ ईएमटी कमल किशोर व पायलट मरीज के घर पहुंचे और वहां से मरीज को लेकर कोच संध्या स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया लेकिन मरीज की स्थिति को नाजुक देखकर वहां की स्टाफ नर्सो ने महिला जिला अस्पताल र के लिए रेफर कर दिया मरीज को ले जाते समय रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बहुत तेज होने लगी तभी एंबुलेंस में तैनात स्टॉप कमल किशोर ने बड़ी सूझबूझ के साथ एंबुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई इसके बाद महिला के घर वालों ने चैन की सांस ली मरीज के घर वालों से बात करने पर उन्होंने इस एम्बुलेंस सेवा और उसमें तैनात स्टाफ की भूरि -भूरि प्रशंसा की
What's Your Reaction?