पुत्री को बापिस दिलाये जाने की पुलिस से लगाई गुहार

कोंच (जालौन) बड़ा गांव झांसी हाल निवास पटेल नगर उरई निवासिनी गोल्डी पत्नी स्व अम्बेश चन्द्र वर्मा ऊर्जा नीरज ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी चौथी पुत्री अंशी को दिनांक 27 सितम्बर 2018 को मेरी छोटी सगी बहिन रीता वर्मा पत्नी सचिन वर्मा निवासी मुहल्ला भगत सिंह नगर कोंच ने पालन पोषण हेतु स्वेच्छा से ले लिया था लेकिन अब पति पत्नी में अनबन हो गयी है और एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते है ऐसे में मेरी पुत्री अंशी का जीबन बर्बाद हो जाएगा और उसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है और अंत मे शिक्षा दीक्षा विवाह इत्यादि की समस्या उत्पन्न हो जाएगी गोल्डी ने पुलिस से अपनी पुत्री अंशी को सचिन वर्मा पुत्र भगवानदास से वापिस दिलवाए जाने की गुहार लगाई है ऊक्त के सम्बंध में बहिन रीता पत्नी सचिन वर्मा ने भी पुलिस को एक।प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अंशी उम्र करीब 5 बर्ष को अपनी बहिन से गोद लिया था और मेरे बच्चा न होने के कारण मेरे पति सचिन वर्मा पुत्र भगवानदास ने दिनांक 4 जून 2024 को एक जोड़ा कपड़ों में मुझे घर से बाहर निकाल दिया और किसी भी कीमत पर साथ रखने को तैयार नहीं है जब मैने गोद ली बच्ची को मांगा तो उसे भी नहीं दे रहा है जिस पर रीता ने भी पुलिस से गोद ली बच्ची अंशी को अपने पति से दिलाये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






