अतिरिक्त दहेज की मांग व प्रताड़ित किये जाने का लगाया आरोप

May 8, 2024 - 17:26
 0  185
अतिरिक्त दहेज की मांग व प्रताड़ित किये जाने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर निवासिनी श्रीमती श्वेता पत्नी रितिक कोरी ने दिन बुधवार को कोतवाली ने एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी शादी 20 अप्रैल 2022 को तीतरा खलीलपुर निवासी रितिक उर्फ बंटी पुत्र मंगल सिंह कोरी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी जिसमें 10 लाख रुपया दान दहेज में खर्च हुआ था और कुछ समय मै अपनी ससुराल में अच्छी तरह से रही लेकिन कुछ दिनों से मेरे ससुरालियों द्वारा गृह कलह मारपीट गाली गलौच कर प्रताड़ित किये जाने लगा 

               घटना दिनांक 7 मई 2024 समय करीब 7 बजे शाम की है जब मेरे पति रितिक उर्फ बंटी पुत्र मंगल सिंह कोरी निवासी ग्राम तीतरा खलीलपुर आये दिन शराब पीकर मारता पीटता है और भद्दी भद्दी गालियां देता है मेरे ससुर मंगल सिंह व सास बिनीता पत्नी मंगल सिंह एवं जिठानी कृष्णा पत्नी राघवेंद्र सिंह समस्त निवासीगण तीतरा खलीलपुर एकराय होकर मुझे गन्दी गन्दी गालियां देते हुए मेरी मारपीट की और गन्दा आचरण करते हैं एवं मेरी जिठानी कहती है कि मेरे पेट मे जो बच्चा है उसे गिरवा दो इस बात को लेकर मेरे पति ने मुझे बुरी तरह से मारापीटा जिससे मेरे गुप्तांगों में चोट आई है और मेरे ससुर व सास और मेरा पति दहेज की अतिरिक्त दहेज की मांग करते हैं और नहीं लायी तो जान से मार देंगे मुझे भय है कि उसके पेट मे पल रहा शिशु व मुझे जान से न मार दें मेरे पिता नहीं है और उक्त लोग मेरी माताजी को भी मार देने की धमकी देते हैं मैने अपनी माता को बुला लिया है मै अपने मायके जा रही हूं श्वेता ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर समुचित कार्यवाही करते हुए दण्डित किये जाने की मांग की है पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow