पुलिस का होटलों पर छापा संचालकों में मचा हड़कम्प
कोंच (जालौन) नगर में संचालित होटल लॉज और ढावा पर दिन बुधवार को देर शाम पुलिस ने अचानक से चैकिंग अभियान चलाते हुए संचालित प्रतिष्ठान के कमरों एवं अभिलेखों को बारीकी से देखा और उन्हें अवैध कार्य न करने की हिदायत दी पुलिस की इस कार्यवाही से संचालकों में हड़कम्प मच गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवागन्तुक पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने पुलिस बल के साथ देर शाम नगर के अभिलाषा होटल आर्शीवाद होटल सहित ढाबों पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और उनके अभिलेखों को देखा इस दौरान सी ओ ने होटल संचालकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिष्ठानों में कोई भी अवैध कार्य न होने पाए और न ही कोई व्यक्ति यहां बैठकर शराब पिये अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है जो निर्देशों के विरुद्ध है तब आप लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी वहीं जो मानक जिस होटल के लिए निर्धारित हैं उन मानकों के अनुरूप ही होटलों को संचालित किया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी बताया जा रहा है कि पुलिस को नगर में संचालित होटलों एवं ढाबों पर अनियमितता बरतने की शिकायत मिल रही थी जिस पर पुलिस ने अचानक से छापेमारी का कार्य किया लेकिन छापेमारी के दौरान कोई भी अनियमितता देखने को नहीं मिली और न ही आपत्तिजनक सामग्री मिली।
What's Your Reaction?