खाद-पानी की समस्या को लेकर किसान कांग्रेस 28 को देगी कलेक्ट्रेट में धरना
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) किसान कांग्रेस जनपद जालौन अध्यक्ष वीरपाल सिंह राजपूत ने आवाहन किया है कि जनपद जालौन के लगभग गांव में डीएपी ब यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है किसानों को सरकारी समितियां खाद नहीं दे रही प्राइवेट दुकानदारों को बेच रही है किसान जब खाद लेने जाता है तो दुकान बंद करके भाग जाते हैं वहीं रात में ट्रैक्टर भर के बड़े काश्तकार व चिन्हित लोगों को दी जाती है जिससे किसान पूरी तरीके से परेशान है इसके पूर्व में भी जिला अधिकारी को ज्ञापन देखकर किसान कांग्रेस ने बताया था किंतु अभी तक किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं हुआ है डीएपी खाद की बोरी जिसका सरकारी रेट 1365 है प्राइवेट दुकानदार ₹2000 में ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं वही यूरिया का सरकारी रेट 272 रुपए किंतु प्राइवेट दुकानों में 350 रुपए प्रति बोरी ब्लैक में बेची जा रही है किसान मजबूर होकर ब्लैक में खरीद रहा है अतः नवम्बर 28 दिन बृहस्पतिवार समय प्रातः 11:00 बजे स्थान कलेक्ट प्रांगण में किसान कांग्रेस जनपद जालौन द्वारा किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी जालौन को विज्ञापन दिया जाएगा। अतः समस्त किसान कांग्रेस के पदाधिकारी जिला कांग्रेस पदाधिकारी शहर कांग्रेस पदाधिकारी ब्लॉक वार्ड के अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी पीसीसी आईसीसी सदस्य पूर्व प्रत्याशी विधानसभा युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवादल एनएसयूआई अनुसूचित जनजाति विभाग पिछड़ा वर्ग विभाग अल्पसंख्यक विभाग सूचना का अधिकार विभाग विधि प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन व समस्त कांग्रेस पदाधिकारी गण से निवेदन है कि उक्त समय व स्थान पर पहुंचकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाएं।
What's Your Reaction?