लव जिहाद को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

Jun 27, 2025 - 19:22
 0  97
लव जिहाद को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

अमित गुप्ता 

उरई (जालौन) लव जिहाद के मामले को लेकर पीड़िता के परिजन शुक्रवार को अनशन पर बैठ गए। कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठे परिजनों ने मामले में उरई कोतवाली क्षेत्र की डिप्टी गंज चौकी पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। वहीं सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज को देख परिजनों का पारा चढ़ गया। और चौकी इंचार्ज के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की नजाकत को देखते हुए चौकी इंचार्ज मौके से बैरंग लौट गए।

जबकि सूचना पर मौके पर पहुंची सीओ सिटी ने मामला सम्भालते हुए परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए अनशन समाप्त कराया। मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है जहां का रहने वाला एक परिवार शुक्रवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर अनशन पर बैठ गया। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ लव जिहाद हुआ है। बेटी को मुहल्ले का ही शाहिद नाम का मुस्लिम युवक नाम छुपाकर बहलाफुसलाकर भगा ले गया था। आरोप है कि पीड़िता को जब उसकी पहचान पता लगी तो आरोपी ने धमकाते हुए उसका धर्मपरिवर्तन कराने की कोशिश की। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ रेप भी किया।मामले की शिकायत जब पुलिस से की गई तो कुछ दिन पहले पुलिस ने किशोरी व आरोपी को बरामद कर लिया। परिजनों का आरोप है कि मामले में डिप्टीगंज चौकी इंचार्ज विपिन यादव ने आरोपियों से सांठगांठ कर पीड़िता पर दबाब बनाते हुए उसके बयान बदलवा दिए और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी नही कराया। इतना ही नही आरोपी पर मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। जिससे कि उसे आसानी से बेल मिल सके।कलेक्ट्रर परिसर में अनशन की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। चौकी इंचार्ज को देख परिजनों का पारा चढ़ गया और उन्होंने बिफरते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। भड़के परिजनों और मौके की नजाकत को भांपते हुए चौकी इंचार्ज मौके से निकल गए। वहीं मामला बढ़ता देख सीओ सिटी अर्चना सिंह मौके पर पहुंच गईं। जिन्होंने पीड़ित परिजनों को मामले की उचित जांच कर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए अनशन समाप्त कराया।मामले को लेकर सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पीड़िता का दोबारा मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, साथही आरोपी पर भी कार्यवाही की जाएगी। मामले में चौकी इंचार्ज की संलिप्तता की जांच की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow