डीएम-एसपी की अध्यक्षता में आटा थाना में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप थाना समाधान दिवस आटा में आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए प्राप्त शिकायतों को समयाबधि के अन्तर्गत निस्तारण के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायत प्रार्थना पत्र को गुणवत्तापूर्ण व गुणदोष के आधार पर निस्तारण किया जाये, जिससे फरियादियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिली तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त जमीनी विवाद शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाये तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उक्त शिकायतों को समयबधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने कहा कि थाना दिवस में छोटी-बड़ी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज करा जाये तथा उनका समयसीमा के अन्तर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाये ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न की जाये। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा छोटी से छोटी शिकायतों का गम्भीरता से लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करेगे।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?