भा कि यू ने मासिक बैठक कर 8 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

Aug 10, 2024 - 17:04
 0  38
भा कि यू ने मासिक बैठक कर 8 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

कोंच (जालौन) गल्ला मंडी परिसर में दिन शनिवार को भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक चित्तर सिंह पटेल कुँवरपुरा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर 8 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें ग्राम शिवानी बुजुर्ग ब्लाक नदीगांव में अभी तक गौशाला नहीं बनबाई गयी अतिशीघ्र बनबाई जाए वहीं ग्राम बरहा शिवनी बुजुर्ग तजपुरा धनोरी मौजा सहित किसानों की करीब 3 सौ एकड़ भूमि की बुवाई पिछले कई बर्षों से नहीं हो पा रही है नाले के जल भराव के कारण इसलिए नाले की सफाई व खुदाई करायी जाए वहीं ग्राम कैथी में गौशाला के बाहर घूमते रहते हैं जिससे किसानों की फसल बर्वाद हो रही है ग्राम प्रधान द्वारा आवारा जानवरों को गौशाला में अंदर कराए जाएं वहीं ग्राम ताहरपुरा में नाले की पुलिया टूटने से आवागमन बंद हो गया है जिसे नहर बिभाग से बनबाया जाए वहीं गरीब किसानों को शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाएं वहीं ग्राम क्योलरी में नाले के बहाव से सी सी रोड कट गया है जिससे किसानों का अपने खेतों पर जाना बंद हो गया है शीघ्र नहर बिभाग द्वारा बनबाया जाए वहीं किसानों को निजी ट्यूबबेल पर 22 घण्टे बिजली आपूर्ति करायी जाए किसानों की फसल सूखने की स्थिति बन गयी है और ग्राम बदउँआ प्रधान द्वारा गौशाला से जानवर छोड़ दिए जाते है जिससे फसलें बर्वाद हो रहीं है इस दौरान डॉ केदार नाथ सिमिरिया चित्तर सिंह श्याम सुंदर राकेश कुँवरपुरा अनरूद्ध कुमार राज कुमार कमलेश भगवान सिंह बीरेन्द्र अंडा प्रमोद पड़री ददुआ राजा कुंवर पुरा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow