धमकियों से डरे परिवार ने सी ओ की खटखटाई चौखट

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासिनी कोमल पत्नी राजेश ने दिन मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे परिवार के विवेक उर्फ गोलू पुत्र संतराम जाटव राजेश व करियल पुत्रगण राम सिंह और अरबिंद पुत्र मुन्ना को ग्राम के ही निवासी जीबन राम जाटव ने पूर्व में परिवार के साथ षणयंत्र करके उन्हें चोरी में फंसा दिया है जो कि गलत है क्योंकि कईबार जीबन राम जाटव ने मेरे परिवार के साथ मारपीट करते हुए ग्राम में नहीं रहने देने की धमकी दी जिसके कारण हम लोगों को उक्त से जान माल का खतरा है कोमल ने सी ओ से उकरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए न्याय की मांग की है।
What's Your Reaction?






