उपवर्गीय करण एवं क्रीमी लेयर आदेश का विरोध कर राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन

Aug 21, 2024 - 17:24
 0  89
उपवर्गीय करण एवं क्रीमी लेयर आदेश का विरोध कर राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन

कोंच (जालौन) नीले झंडों को हांथों में लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में उपवर्गीय करण एवं क्रीमी लेयर के आदेश को समाप्त करने के लिए एक बर्ग बिशेष के लोगों ने जुलूस निकालकर व नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपते हुए बताया कि एक अगस्त 2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एस सी एस टी बर्गो के आरक्षण में उपवर्गीय करण करने एवं क्रीमी लेयर लगाने सम्बन्धी आदेश दिया था जिससे एस सी एस टी बर्ग के करोड़ों लोगों के संवैधानिक अधिकार खतरे में पड़ गए हैं क्योंकि संविधान के अनुच्छेद 15(4)व 16(4) में सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ेपन के लिए आरक्षण देने की व्यबस्था दी गयी है न कि आर्थिक आधार पर और इसका अधिकार राज्य सरकारों को दे दिया है जबकि अनुच्छेद 341 एवं 342 के तहत किसी जाति उपजाति को एस सी/ एस टी वर्ग की सूची में जोड़कर आरक्षण के दायरे में लाने अथवा बाहर करने का अधिकार राष्ट्रपति/केंद्र सरकार को है उक्त आदेश का बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा बहिन मायावती ने 4 एवं 10 अगस्त को प्रेस वार्ता करते हुए कड़ा विरोध किया और केंद्र सरकार से स्पेशल सत्र बुलाकर अध्यादेश लाकर उच्चतम न्यायालय के आदेश को निष्प्रभावी बनाने के लिए विल पास कर आरक्षण बिषय को संविधान की 9 वीं अनसूची में डालने को कहा था जिससे भविष्य में आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ न कर सके तमाम प्रदर्शनकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति से उक्त आदेश को निष्प्रभावी बनाये जाने की मांग की है इस दौरान महेंद्र सिंह कुशवाहा नगर अध्यक्ष बहुजन समाज वादी पार्टी चौ रामसेवक अशोक भारती महेंद्र कुमार आशीष बौद्ध राजा बाबू जगमोहन सुशील कुमार रवि अनुज गौतम यीशु गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow