परिवारीजन से परेशान पीड़ित ने एस डी एम को दिया पत्र

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासी धर्मेन्द्र पुत्र शिव चरन ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि मैने अपने पैतृक मकान में परिवार के रमेश पुत्र राम रतन को भूसा भरने के लिए एक कमरा कुछ समय के लिए दे दिया था क्योंकि उन्होंने कहा था कि हमारे पास जगह नहीं है लेकिन अब रमेश की नियति में खराबी आ गयी है और वह कमरा खाली नहीं कर रहे हैं और मेरी झूठी शिकायतें थाने में करता है जिससे पुलिस मुझे व लड़के को पकड़कर थाने के जाती है और उत्पीड़न करती है और मुहल्ले के लोगों से मिलकर लड़ाई झगड़ा करवाता है और थाने में शिकायत करवाता है और धमकी देते हुए कहता है कि मै तुझे ग्राम में नहीं रहने दूंगा तुम्हारे विरुद्ध इतने मुकद्दमें लिखवा दूंगा कि तुम हमेशा जेल में रहोगे या फिर जान से मरवा दूंगा यह एक झोला छाप डॉक्टर है और उसने फर्जी तरीके से कस्बा कोंच में एक दुकान हड़प ली है जिसका उदाहरण देकर मुझे परेशान एवं भयभीत करता है धर्मेन्द्र ने उक्त मामले की जांच करवाकर उक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






