मायके वालों ने लगाया ससुलीजनों पर पुत्री की हत्या का आरोप
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/जालौन शहर कोतवाली पुलिस उरई को लिखित तहरीर देते हुए फूल सिंह पाल पुत्र जगन्नाथ पाल निवासी पुरुषोत्तमपुर थाना व जिला औरैय्या ने बताया कि उसने अपनी पुत्री अंजना (गुडिया) की शादी अजय पाल पुत्र राजाराम पाल निवासी चुर्खी रोड़ उरई के साथ 2008 में की थी।उन्होंने बताया कि नाती अंश पाल का जन्म दिन 19 अगस्त को मनाया गया था जिसमें पुत्री के रिश्तेदार व म़ायके पक्ष के लोग भी शामिल हुए थे इसके बाद मायके पक्ष के लोग करीब रात 8:15 बजे कार्यक्रम करके चले आये बाद मे अजय पाल पुत्र राजाराम पाल व विजय पाल पुत्र राजाराम पाल, खुशबू पत्नी विजय पाल व संतोषी एवं पूनम पुत्री राजाराम पाल मौजूद रहे। मायके वालों का कहना है कि 20 अगस्त को सुबह समय करीब 10:20 बजे अंजना उर्फ गुडिया का फोन मेरे पास आया तव मुझे बताया कि पापा जल्दी का जाओ वरना ये लोग तुझे मार डालेंगे, उसके बाद मैने (फूलसिंह) फोन लगा के अपने रिश्तेदार अमरसिंह पुत्र बाल्मीकि निवासी ग्राम मवई मौखरी व रामजी पाल, पुत्र चन्द्रभान पाल निवासी राजेन्द्र नगर उरई को फोन कर बताया कि मेरी पुत्री अंजना को उनके ससुरारी जन मिलकर कोई बड़ी घटना करने वाले है। जब हमारे रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो ससुरारी जन व दो अज्ञात लोगों ने मिलकर उसको जान से मार रहे थे, उपरोक्त ससुरालीजनों ने मिलकर घोजनाबद्ध तरीके तथा षंडयंत्र रचकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पीड़ित ने बताया कि घटना की लिखित तहरीर कोतवाली
उरई पुलिस को देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है।
What's Your Reaction?