रमजान के दूसरे जुमे की नमाज में बदलाव, होली के बाद ढाई बजे होगी नमाज

उरई,जालौन। 10 मार्च। रहमतों और बरकतों के पवित्र माह रमजान के दूसरे जुमे (शुक्रवार) को होने वाली नमाज में थोड़ा फेरबदल किया गया। दूसरे जुमे की नमाज दोपहर को ढाई बजे से शुरु होगी। इसके पहले 2 बजे तक होली के रंग बरसेंगे। नमाज के समय को बढ़ाने पर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी अपनी सहमति दी है। सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोतवाली उरई में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में यह फैसला लिया गया कि दूसरे जुमे की नमाज ढाई बजे के बाद होगी। इसके पहले दोपहर 2 बजे तक होली खेली जायेगी। 2 बजे से ढाई बजे तक का समय नमाजियों के मस्जिद तक पहुंचने के लिए दिया गया है। बताते चले कि इस साल 13 मार्च को होलिका दहन होना है और उसके अगले दिन यानि 14 मार्च को होली खेली जानी है। संयोग से 14 मार्च को ही रमजान माह का दूसरा जुमा पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नमाज का समय बढ़ाये जाने को लेकर कोतवाली में धर्म गुरुओं के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। बैठक में शहर इमाम मंजूर अहमद ने कहा कि शहर के अंदर मिश्रित आबादी में जो नमाज होती है वह ढाई बजे से होगी। उन्होने कहा कि किसी नमाजी के ऊपर जाने अनजाने में रंग गिर जाये तो वह नापाक (अपवित्र) नही होता। कपड़ा धुलकर या बदलकर नमाज अता की जा सकती है। उन्होने यह भी कहा कि रोजा सब्र का है। यह माह रहमतों और बरकतों का है, रोजेदार सब्र (धीरज) रखे। शहर इमाम ने डीएम राजेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी एसपी प्रदीप कुमार वर्मा और अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि उनके विश्वास को ठेस नही पहुंचने दी जायेगी। जिले का नाम खराब नही होने दिया जायेगा। शहर काजी शकील बेग रहमानी ने डीएम, प्रभारी एसपी के अलावा सीओ सिटी अर्चना सिंह और कोंच सीओ डा.देवेन्द्र कुमार पचौरी की जमकर तारीफ की और भरोसा दिलाया कि सौहार्द को आंच भी नही आने देंगे। धर्मगुरु हाफिज जब्बार उरई व कोंच से आये धर्म गुरुओं ने भी अपनी बात रखी और कहा कि त्यौहार शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न होंगे। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त एसडीएम, एडीएम नमामि गंगे के अलावा माधौगढ़ सीओ रामसिंह, ईओ नगर पालिका रामअचल कुरील तथा कई अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






