प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों एवं आपात्रों के बारे में दी जानकारी

Aug 28, 2024 - 18:01
 0  197
प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों एवं आपात्रों के बारे में दी जानकारी

कोंच (जालौन) - विकास खण्ड कोंच में आयोजित हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की पात्रता सूची में किये गए बदलाव की जानकारी देते हुए परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी ने बताया कि जिसके परिवार की आमदनी 15 हजार रुपये प्रतिमाह तथा फ्रिज और बाइक हो उन्हें योजना का लाभ दिया जा सकता है अपात्रता की श्रेणी बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार अपात्रता की श्रेणी में आएंगे जिनके पास चार पहिया वाहन हो या चार पहिया कृषि उपकरण का स्वामी हो 50 हजार रुपये या इससे ऊपर के किसान क्रेडिट धारक परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हो परिवार का कोई भी सदस्य 15 हजार रुपये प्रतिमाह कमाता हो आयकर चुकाता हो ढाई एकड़ य उससे अधिक सिंचित भूमि का स्वामी हो ऐसे लोग प्रधानमंत्री आवास आने के लिए अपात्र माने जाएंगे इस मौके पर बीडीओ मानु लाल यादव ने सभी सचिवों से गाँव मे खुली बैठक आयोजित कराकर पात्र लाभार्थियों का चयन किये जाने की बात कही वही विकास खण्ड नदीगांव सभागार में आयोजित हुए बीडीओ अरुण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए 1.20 लाख दिए जाते है इसके लिए सभी सचिव पात्र लाभार्थियों का चयन पारदर्षिता के साथ करे नए लाभार्थियों यदि पात्रता की श्रेणी में आते हो तो उन्हें सूची में शामिल करते हुए आवास उपलब्ध अवश्य कराए बैठक के उपरांत वीडीओ ने ग्राम धंजा की गौशाला का निरीक्षण किया तो उन्हे गौशाला मे एक गाय का बछड़ा वहा बीमार मिला जहा पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार कराया इससे पूर्व परियोजना निदेशक ने ग्राम जुझारपुरा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया वहा गई कमियों को पूरा करने के लिए सचिव और प्रधान को निर्देशित किया इस मौके पर एडीओ पंचाय नरेश दुवे,देवीशरण सोनी,देवेंद्र निरन्जन,बसीम खान,सूरज भान पटेल शिल्पी राजपूत पूनम राजपूत,गन्धर्व सिंह,रोहित सिंह दीपक कुमार,संदीप रावत,वर्मा ग्राम प्रधान रामजी यादव,धीरेंद्र यादव,लखन सिंह देशराज,सहित कई लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow