मारपीट कर तोड़ दिया हाँथ

कोंच(नदीगांव) थाना नदीगांव के ग्राम सलैया खुर्द निवासिनी नंदिनी पुत्री बीरेन्द्र पांचाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 25 जुलाई 2023 की है जब ग्राम ओंता थाना चुर्खी निवासी राजेन्द्र पांचाल पुत्र मूलचन्द्र आये और मेरे पिता के साथ गाली गलौच करने लगे जिसका मेरे पिता ने बिरोध किया तो उक्त ने मेरे पिता के साथ मारपीट करते हुए उनका हाँथ तोड़ दिया हो हल्ला सुनकर पड़ोसी आ गए और उक्त को ललकारा तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया नंदिनी की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 88/23 धारा 323/325/504/506 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






