आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई दर्दनाक मौत

Sep 2, 2024 - 08:28
 0  96
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई दर्दनाक मौत

 मंडल प्रभारी के के श्रीवास्तव जालौन 

मोंठ (झांसी) चिरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरल निवासी अपनी भूमि रामनगर में पानी लगाने गया हुआ था दोपहर के समय आकाशीय बिजली कड़की यह बिजली से बचने के लिए रोड की ओर भागा जैसे ही यह रोड की तरफ भागा वहां पर 11केवी की लाइन निकली हुई थी आकाशीय बिजली 11 केवी बिजली के तारों पर गिरी और किसान 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं परिजनों ने बताया की रामदयाल राजपूत पुत्र रामसेवक राजपूत उम्र लगभग 40 वर्ष अपने खेत रामनगर में धान की फसल में पानी लगाने गया हुआ था जैसे ही दोपहर के लगभग 2:00 बजे पानी बरसा और आकाशीय बिजली कड़की तो वह अपने आप को बचाने के लिए रोड की ओर भागा जैसे ही यह रोड की तरह भागा तभी वहां से 11केवी बिजली के तार निकले हुए है आकाशीय बिजली कड़की और उक्त तारों पर गिरी और वह तारों की करंट की चपेट में आ गया करेन्ट लगने से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई तुरंत परिवार जन को सूचना दी और तुरंत बिजली विभाग को सूचना जिससे लाइट बंद हो सकी और परिवारजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कोअपने कब्जे में कर शव का पंचनामा भर शव विच्छेदन हेतु मेडिकल भेजा प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक तीन भाई थे इसमें से मृतक सबसे छोटा छोटा वाला था इसके दो लड़की है जिसने पहले की उम्र 16 वर्ष तथा दूसरे की उम्र 14 वर्ष उसकी मृत्यु से घर में व परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow