पथ इंडिया लिमिटेड के द्वारा चलाई गई मुहिम से हुई सड़क दुर्घटना में कमी

Sep 2, 2024 - 08:23
 0  91
पथ इंडिया लिमिटेड के द्वारा चलाई गई मुहिम से हुई सड़क दुर्घटना में कमी

मंडल व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

झांसी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग NH-27 पर परिस्थित झांसी उरई प्रोजेक्ट लगातार चलाई जा रही है गायों के गले में बेल्ट बांधने की प्रक्रिया मुख्य परियोजना प्रबंधक सुल्तान अहमद खान साहब के निर्देशन में अब तक लगभग पूरी साइट पर 650 रेडियम बेल्ट पहनाई जा चुके हैं और जैसा की सुल्तान अहमद खान साहब द्वारा निर्देश दिए गए हैं जहां भी गाय का झुंड बैठा है तत्काल प्रभाव से उसे हटाया जाए झांसी उरई प्रोजेक्ट के इंसिडेंट डिपार्टमेंट को अवगत करा दिया गया है कि तत्काल में गायों के झुंड को हटाया जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना नेशनल हाईवे 27 झांसी उरई प्रोजेक्ट पर ना हो वहीं सेमरी टोल प्लाजा के पेट्रोलिंग सुपरवाइजर अफसर अली अथवा एट टोल प्लाजा के पेट्रोलिंग सुपरवाइजर जगदीश मेघवंशी को सक्त निर्देश दिए गए कि पेट्रोलिंग दिन में तीन बार व रात में तीन बार कम से कम गस्त करें और जब भी जरूरत पड़े तत्काल अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे गायों के झुंड को हटाए वही सुल्तान अहमद खान सहाब ने बताया की जब से यह मुहिम हमारे द्वारा हाईवे पर चलाई गई है और देखा गया है दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है इसलिए हम हर संभव कोशिश करते हैं कि हाईवे पर कोई दुर्घटना या जनहानि धन हानि या कई मवेशी की हानि ना हो पाए वही सेमरी टोल प्लाजा के वरिष्ठ टोल प्रबंधक आरिफ खान व एट टोल प्लाजा के वरिष्ठ टोल प्रबंधक के. के शुक्ला द्वारा पूरी टीम को हाई अलर्ट कर दिया गया है वही समय-समय पर झांसी उरई के आला अधिकारी भी समय-समय पर हाईवे का निरीक्षण कर देख रहे हैं कि कहीं कोई दुर्घटना जैसी संभावना तो नहीं लग रही यदि लग रही है तो इंसिडेंट डिपार्टमेंट को बात कर वहां सुधाकर करवाया जाता हैकार्य कर रही इंसिडेंट टीम हाइवे मेंटेंनेस मैनेजर कुलदीप साहू मौहम्मद सदाकत हुसेन, सेमरी टोल प्लाजा के पेरामेडिकल अफसर नीरज कुमार उपाध्याय,विनोद कुमार सिंह जादोंन, ड्राइवर मुकेश सोलंकी ,राजा खान ,महेंद्र सिंह ,अवदेश शर्मा एट टोल प्लाजा टीम के पेरामेडिकल अफसर अफ़ज़ल खान ,राहुल सिंह,अरविन्द ठाकुर ड्राइवर सतेंद्र प्रसाद दीपक यादव एवं समस्त इंसिडेंट टीम।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow