लहचूरा पुलिस ने पांच अभियुक्तों को चोरी के माल,अवैध असलाह व कारतूस सहित किया गिरफ्तार

Sep 2, 2024 - 08:25
 0  73
लहचूरा पुलिस ने पांच अभियुक्तों को चोरी के माल,अवैध असलाह व कारतूस सहित किया गिरफ्तार

 मंडल ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

झांसी। 29 अगस्त को हुई चोरी 1 सितंबर को तीसरे दिन यानी गायव होने के पहले ही अभियुक्तों को झांसी जिले की लहचूरा पुलिस ने चोरी गए माल व अवैध असलाह कारतूस सहित धर दबोचा झांसी मंडल के डीआईजी कलानिधि नैथानी और जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस का इस समय पूरा फौकस अपराध विहीन झांसी जिले को करने का हैं जिसके चलते पुलिस के उक्त आला अधिकारियों द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत डिप्टी एसपी मऊरानीपुर लक्ष्मीकांत गौतम और झांसी जिले में जिस-जिस थाने में रहे कामयाबी के झंडे गाड़ने वाले थानाध्यक्ष लहचूरा अरुण कुमार तिवारी द्वारा 29 अगस्त को रामकुमार कुशवाहा निवासी ग्राम सोनकपुरा व अच्छे लाल निवासी ग्राम चकारा थाना लहचूरा के यहां अज्ञात चोरों द्वारा टैक्टर से बैटरी चोरी हो जाने के संबंध में थाना लहचूरा में मुकदमा अपराध संख्या 154/24 व 153/24 मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसको खुलासे के लिए रिपोर्ट दर्ज होते ही थानाध्यक्ष लहचूरा अरुण कुमार तिवारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपने खूफिया तंत्रो को सक्रिय कर दिया । मुखबिर की सूचना पर 1 सितंबर 2024 को पुलिस को जानकारी हुई कि लहचूरा थाना अंतर्गत घाट लहचूरा से सोनकपुरा जाने वाली सड़क पर आगे झाड़ियों के पास कुछ अभियुक्त भागने की फिराक में छुपे हुए हैं सूचना मिलती ही तत्काल सक्रियता के चलते बिना समय गवाएं थानाध्यक्ष लहचूरा अरुण कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम सब इंस्पेक्टर लालसिंह,सब इंस्पेक्टर विशाल राजपूत,हेड कांस्टेबल उदयभान सिंह,कांस्टेबल अनुराग शुक्ला,कांस्टेबल प्रवीण कुमार,कांस्टेबल शरद कुमार थाना लहचूरा जिला झांसी उक्त स्थान पर पहुंचे जहां से अभियुक्तगण नीकेश अहिरवार पुत्र शिवशंकर उम्र 19 वर्ष,शीतल कुमार अहिरवार पुत्र शारदा प्रसाद उम्र 20 वर्ष,राघवेन्द्र वंशकार पुत्र फुंडनलाल उम्र 21 वर्ष, मिथुन कुशवाहा पुत्र बच्ची लाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सोनकपुरा थाना लहचूरा और हरिओम कोरी पुत्र मोती लाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम धवाकर को थाना लहचूरा पुलिस ने उक्त अभियुक्तों से मय चोरी की बैट्रीयो व तमंचे सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अभियुक्तगणों से थाने पर की गई पूछ ताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग किसानों के घर के बाहर खड़े टैक्टर व अन्य वाहन गांव/खेत में लगे सोलर उपक्रम की बैटरी निकालकर अपने शौक पूरा करने के लिए घटना समय के अनुसार बदल बदल कर करते हैं। इनका आपराधिक इतिहास धारा 303(2),154/2024 धारा 303(2),155/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लहचूरा झांसी पाया गया। जबकि इनका लहचूरा पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास झांसी जिला के अलावा आस- पास क्षेत्रों में खंगाला जा रहा है। अभियुक्तगणों के पास से संबधित चोरी की चार अदद बैटरी व एक अदद तमंचा 315 बोर एक कारतूस बरामद किया गया हैं। बताते चलें कि घटना के दो दिन बाद तीसरे दिन अभियुक्तों को इतने जल्द मय माल के गिरफ्तार करना झांसी जिले की पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल करना है। इसके पीछे जिले के पुलिस कप्तान,डिप्टी एसपी मऊरानीपुर के द्वारा थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी का एक बार नया रिकॉर्ड जिले में फिर बन गया है कि थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी का सूचना तंत्र से लेकर आम व खास लोगों के बीच लगातार बेहतरीन संबंध होना है और इस समय थानाध्यक्ष लहचूरा पूरी तरह अपराध शून्यता के लक्ष्य को छूते नजर आ रहा हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow