किसानों की समस्याओं को लेकर सामाजिक न्याय एवं किसान मंच ने कलैक्ट्रेट में दिया धरना

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैय्या जी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर कलैक्ट्रेट परिसर में धरना दिया इसके बाद जिलाधिकारी को सम्बोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए मांग की है कि एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाये एवं स्वामी नाथन आयोग की सिफारिश को लागू किया जाये, अतिवृष्टि से किसानों की मूंग, उड़द, तिल आदि की खराब हुई फसलों का सर्वे करवा कर मुआवजा दिये जाने के साथ ही जन-धन हानि की पूर्ति की जाये तथा जनपद की तहसीलों के लेखपालों द्वारा किसानों के साथ जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसे रोकने के लिए कई वर्षों से जमे हुए लेखपालों का जल्द तबादला किया जाये।किसान मंच के लोगों ने कहा कि जनपद में किसानों को विद्युत आपूर्ति लगभग चार-पांच घंटे मिलती है जिसे बढ़ाकर 18 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। इसी तरह अन्य मांगों को ज्ञापन में शामिल किया गया है। इस मौके पर प्रमुख रुप से संगठन के जिलध्यक्ष संतोष कुमार राजपूत, मानसिंह निरंजन, महेश सिंह परिहार, प्रेम कुमार वर्मा, महेश निरंजन, अरविंद कुमार, मुन्ना सिंह, ओमप्रकाश साहू, प्रेमनारायण, भगवान सिंह, बलवान सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






