जमीन विवाद को लेकर विश्वकर्मा परिवार पर दबंगों ने किया हमला
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
उरई (जालौन) थाना सिरसा अंतर्गत ग्राम नियामतपुर सिरसा चौराहा पर अपने प्लाट पर काम कर रहे विश्वकर्मा परिवार पर ठाकुर बिरादरी के दो दर्जन से अधिक दबंग लोगों ने हमला बोल दिया जिसमें दो महिलाएं एक बच्चे सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को थाना सिरसा कलार ले गई जहां पर उन्हें चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक केंद्र कुठौंद भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर सिंह विश्वकर्मा पुत्र खूबचंद विश्वकर्मा उम्र लगभग 55 वर्ष सिमर चौराहे पर प्रशासनिक अनुमति से अपने प्लांट पर निर्माण कार्य करा रहे थे। शाम 3:00 बजे के दौरान ठाकुर बिरादरी के अमरपाल सिंह , महिपाल सिंह ठाकुर निवासी लौना थाना चुर्खी अपने साथ लगभग दो दर्जन लाठी डंडों से लैस लौना और बम्होरा साथियों को लेकर आये और काम कर रहे प्लांट स्वामी अमर सिंह विश्वकर्मा, रामू विश्वकर्मा 17 वर्ष, सियाराम विश्वकर्मा 40 वर्ष, प्रयाग नारायण विश्वकर्मा 70 वर्ष, शारदा विश्वकर्मा 45 वर्ष पूरन विश्वकर्मा 50 वर्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे सभी विश्वकर्मा परिवार के लोग लहू लुहान हो गए। घायल अमर सिंह विश्वकर्मा ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को सिरसा थाने ले गई जहां पर पुलिस ने तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सामुदायिक केंद्र कुठौंद भेजा है। घायल अमर सिंह विश्वकर्मा ने बताया कि जिस जगह को लेकर विवाद हुआ है उसका पहले से ही मुकदमा चल रहा था वह मुकदमा जीत गया और 25 अगस्त 2024 को लेखपाल पुलिस बल के साथ आए हुए थे और उन्होंने नाप तोल करके उससे अपना निर्माण कार्य करने की अनुमति दे दी थी राजस्व विभाग की अनुमति के अनुसार वह आज अपने प्लाट पर पिलर बनाने का काम करवा रहा था। तभी ठाकुर बिरादरी के अमरपाल सिंह ,महिपाल और उनके लड़के तथा अज्ञात दो दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी डंडे बाबूल के कांटेदार डंडों से उनके और उनके परिवार के लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया है जिससे परिवार के आठ लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।
What's Your Reaction?