पुलिस ने मात्र 24घंटे में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Sep 14, 2024 - 07:13
 0  237
पुलिस ने मात्र 24घंटे में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन  माननीय अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जॉन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार जालौन के कुशल पर्यवेषण में व क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन अनुसार एवं थाना अध्यक्ष कृष्ण पाल सरोज थाना कुठोद के नेतृत्व में हत्या की घटना से संबंधित ( हत्या रौपी ) अभियुक्त को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है बताते चलें कल 12 सितंबर 2024 को कालका प्रसाद प्रजापति पुत्र स्वर्गीय नाथूराम निवासी ग्राम व पोस्ट मदारीपुर थाना कुठोद जनपद जालौन द्वारा थाना कुठोद मैं अपने पिता के हत्या के संबंध में मु अ सं 225/24 धारा 103 ( 1) बी एन एस ब नाम जमील बेग उर्फ बल्ली पुत्र छोटे बेग निवासी ग्राम ब पोस्ट मदारीपुर थाना कुठोद जनपद जालौन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था ज्ञात हो की दिनांक 05 सितंबर 2024 कालका प्रसाद उपरोक्त द्वारा थाना कुठौंद में फोती सूचना दी गई थी कि मेरे पिता नाथूराम पुत्र हरसनेही उम्र करीब 80 वर्ष ग्राम सचिवालय मदारीपुर में चौकीदारी करते हैं जिनकी 04/05 सितंबर 2024 की रात्रि में मृत्यु हो गई है इस सूचना पर थाना कुठोद पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखब की सटीक सूचना पर संदिग्ध आरोपी जमील वेग उर्फ बल्ली पुत्र छोटे बेग को हिरासत में ले लिया गया पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्त ने जुर्म स्वीकार किया उपरोक्त अभियुक्त ने बताया कि मैं ग्राम सचिवालय मदारीपुर मैं लगभग एक माह से एक कमरे में रहने लगा था ग्राम सचिवालय में चौकीदार नाथूराम प्रजापति भी एक कमरे में रहते थे उनके कमरे में इन्वर्टर लगा था और बिजली चली जाने पर भी पंखा चलता था इस कारण में दिनांक 04 /05 सितंबर 2024 रात्रि में मैं नाथूराम से उनके कमरे में सोने के लिए कहा तो नाथूराम ने मना करते हुए कहा कि मैं सचिवालय का चौकीदार हूं इसमें किसी अन्य व्यक्ति को रहने का अधिकार नहीं है जिस पर मुझे गुस्सा आवेश आ गया गुस्से में आकर मैंने नाथूराम को धक्का दे क़र उसके गले में मोटे धागे से कसकर उसका गला दबा दिया जब वह गिर पड़ा तब मैं वहां से भाग गया थाना अध्यक्ष के 0 पी सरोज मय थाना पुलिस टीम की सक्रियता के चलते की कामयाबी हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow