इंटर कॉलेज की अध्यापिका ने साथी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी का लगाया आरोप

Sep 17, 2024 - 18:24
 0  581
इंटर कॉलेज की अध्यापिका ने साथी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी का लगाया आरोप

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन स्थानीय नगर के आलमपुर मोहल्ले में स्थित एक पुराने इंटर कॉलेज में कार्यरत सहायक अध्यापिका के द्वारा कथित रूप से अमर्यादित एवं अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए साथी शिक्षक के विरुद्ध कालपी कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना की विवेचना क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ के द्वारा शुरू कर दी गई है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंटर कॉलेज में कार्यरत सहायक अध्यापिका ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि वादिनी दिनांक 15- 11 -2021 से विद्यालय में अंग्रेजी विषय की सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। विद्यालय में ही कार्यरत आरोपी सहायक अध्यापक महेश चंद्र मोहन चौरसिया द्वारा मेरे साथ अभद्र एवं मर्यादित व्यवहार किया है। यह पहले मुझे रात- दिन में फोन मैसेज करते थे। परन्तु जब से यह आपत्तिजनक मैसेज व गलत धारणा से फोन करने लगे तो मैंने इनका फोन उठाना बंद कर दिया। तो इन्होंने कक्षा में आकर कहा कि मेरा फोन नहीं उठाती हो। तो मैंने हाथ जोड़कर मना किया कि आप मुझे फोन व मैसेज करना बंद कर दें। परंतु कुछ ही दिन बाद पुनः विद्यालय के कार्य के बहाने से फोन करने लगे।तथा विद्यालय में आकर कक्षा व विद्यालय में मुझे करते थे। मैंने उनका विरोध किया परंतु उनकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ। दिनांक 7.-2.-2024 को विद्यालय की वेतन भोगी समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु इन्हें वोट देने के लिए मुझे धमकाया कहा कि यदि तुम मुझे वोट नहीं दोगी तो घर से उठा लेंगे। उस समय वहां स्टाफ मौजूद था। तथा दिनांक 9 2 2024 को मैंने इसके बारे में मौखिक रूप से प्रधानाचार्य को समस्त स्टाफ के सामने बताया। पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब मैंने दिनांक 20 4.2024 को वह 16 -8-2024 को पुनः जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। सहायक अध्यापिका की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस के द्वारा जुर्म धारा 509/ 506/ 504/ 294 आईपीसी तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत मुकदमा किया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद कालपी नगर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow