इंजीनियरों ने सब स्टेशन के हैवी क्षमता के ट्रांसफार्मर का किया अनुरक्षण कार्य
कालपी (जालौन) रविवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश के अनुरूप विद्युत सब स्टेशन कालपी में स्थापित 10-10 एम बी ए के भारी क्षमता के ट्रांसफार्मर का अनुरक्षण का कार्य इंजीनियरों के द्वारा चलाया गया।
उपखंड अधिकारी इंजीनियर धर्मेंद्र सिंह सचिन, अवर अभियंताओं जितेंद्र कुमार ,नवीन सचान, अभिषेक धीर, की मौजूदगी में बिजली घर कालपी के हैवी क्षमता के ट्रांसफार्मरो में ग्रीसिंग करके ढीले ढालें नट बोल्ट कसे गए। ट्रांसफार्मरो की केबिल को सुधारा गया तथा खराब केबिल को बदल गया। लूज तारों को बदल गया। ट्रांसफार्मर के इंसोलेटरो की साफ सफाई की गई। इसी क्रम में बिजली घर कालपी भवन के सामने स्थापित 400 के वी ए क्षमता के ट्रांसफार्मर के घास फूस की सफाई कराई गई। उपखंड अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर के अनुरक्षण तथा परिसर की साफ सफाई का कार्य रूटीन तरीके से कराया जा रहा है। दिलीप कुमार, और रिंकू पोरवाल, अजय निगम, फ़हिमीद खान, आदि कर्मचारी ट्रांसफार्मर के अनुरक्षण कार्यों में जुटे रहे।
What's Your Reaction?
