पुलिस एंट्री के नाम से रंगदारी कर पैसे मांगने वाले शातिर अभियुक्त को अवैध असलाह व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जॉन कानपुर एवं पुलिस उप महानिदेशक झांसी परिक्षेत्र झांसी के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार जालौन व अपर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार वर्मा के पर्यवेशण मे एवं क्षेत्र अधिकारी के निकट मार्गदर्शन में आज थाना सिरसा कलार पुलिस टीम द्वारा पुलिस एंट्री के नाम पर अवैध रंगदारी मांगने वाले शातिर अभियुक्त महेश यादव पुत्र लखन सिंह यादव निवासी ग्राम खरका थाना कुठोद जनपद जालौन को को 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ज्ञात हो सतीश कुमार पुत्र साधुराम निवासी ग्राम जलालपुर चिरगांव थाना चुर्खी जनपद जालौन द्वारा थाना सिरसा कलार में लिखित दी गई कि मेरा ड्राइवर ट्रैक में मोरम लाद क़र उसे खाली करने ग्राम दमरास थाना सिरसा कलार आया हुआ था वहां पर पहले से मौजूद महेश पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम खरका थाना कुठोद ट्रक रोक कर धमकाते हुए पुलिस एंट्री के नाम पर रुपए की मांग की गई इसके संबंध में थाना सिरसा कलार पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सिरसा कलार पर मु अ सं 145 / 24 धारा 308 (2) बी एन एस मे अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त की गिरफ्तारी है तो पुलिस टीम को लगाया गया मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को थाना सिरसा कलार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कालपी मदारीपुर मार्ग पर कोड़ा किराही जाने वाले मोड़ के पास से शातिर अभियुक्त महेश यादव पुत्र लाखन यादव निवासी ग्राम खरका थाना कुठोद जनपद जालौन गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
What's Your Reaction?






