अज्ञात अधेड़ ने पंचनद के उफनते जल में पुल से लगाई छलांग ,मौत की संभावना

Sep 20, 2024 - 17:07
 0  176
अज्ञात अधेड़ ने पंचनद के उफनते जल में पुल से लगाई छलांग ,मौत की संभावना

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

जगम्मनपुर , जालौन । जनपद के रामपुरा थाना अन्तर्गत जगम्मनपुर चौकी के ग्राम कंजौसा के पास सिंध, पहूज और कुंवारी नदी पर बने पुल से अज्ञात अधेड़ लगभग पचास वर्षीय व्यक्ति ने छलांग लगा दी जिससे उसकी मृत्यु होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

बताते चलें कि जनपद के रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर चौकी के ग्राम कंजौसा में पंचनद संगम पर बने नदी के पुल से गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी जिससे उसके डूब मरने या मगरमच्छों का निवाला बनने की संभावना व्यक्त की जा रही है, वहीं मौके पर पंचनद संगम पर उपस्थित लोगों ने बताया कि पुल से पानी में कूदने वाले अज्ञात व्यक्ति ने पुल पर मध्य में अपने कपड़े उतारे और किसी गुड्डी का नाम लेकर पानी में छलांग लगा दी, पानी में कूदते ही वह गुड्डी मुझे बचाओ-बचाओ की पुकार करता हुआ पानी में तैरता डूबता उतराता हुआ अपने को बचाने का प्रयास करता रहा, घटना के समय नदी तट एवं पुल पर मौजूद लोग तथा स्थानीय निवासी निषाद जाति के तैराक पानी में छलांग लगाए व्यक्ति को बचाने के लिए संभवता प्रयास भी करते लेकिन पानी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति के पीछे मगरमच्छों व घड़ियालों को लपकता देख बचाने की सोचने वाले तैराक भय के कारण पानी में नहीं कूंदे और डूबने वाला व्यक्ति पंचनद से लगभग 2 किलोमीटर दूर नमामि गंगे परियोजना की निर्मित इनटैक वैल तक पानी में तैरता दिखाई दिया इसके बाद उसका दिखाई देना बंद हो गया, अनुमान है कि वह थककर पानी में डूब गया होगा अथवा उसके पीछे लगे मगरमच्छों का शिकार बन गया होगा। 

ज्ञात हो कि पानी में कूदे हुए अधेड़ के द्वारा पुल पर छोड़ी गई सफेद छोटी चेक की फुल वांह की शर्ट,काला पेंट, सूती सफेद साफी, ऑटो लेंस पावर का चश्मा, ब्राउन कलर की स्लीपर चप्पल,पानी की बोतल तथा जेब में ₹25 , एक पर्ची जिस पर तारीख 1/10/2024 चार्ज बनना है लिखा है , एक चांदी की अंगूठी, श्याम बीड़ी का बंडल व लाइटर था । पानी में कूदने वाले की शिनाख्त हो सके ऐसा कोई सुराग उक्त सामान में नहीं मिला । घटना स्थल पर मौजूद सैकड़ो लोगों के हुजूम में प्रत्यक्ष दर्शियों ने अनुमान लगाते हुए बताया कि पानी में कूदने वाला व्यक्ति संभवतः शराब के नशे में था। घटना के समय कंजौसा स्थित श्री बाबा साहब मंदिर के पास डायल 112 पुलिस की गाड़ी खड़ी थी जो ग्रामीणों से सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच गई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow