महाकवि कालीदास उ. मा. विद्यालय प्रबंध समिति के चुनाव में राजेंद्र सिंह पाल रहे विजयी

Sep 22, 2024 - 18:12
 0  110
महाकवि कालीदास उ. मा. विद्यालय प्रबंध समिति के चुनाव में राजेंद्र सिंह पाल रहे विजयी

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) जालौन रोड़ मुहल्ला लहारियापुरवा में महाकवि कालीदास उ. मा. विद्यालय उरई की प्रबंध समिति का चुनाव हुआ।प्रबंध समिति के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में रहे जिनमें राजेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, मोतीलाल पाल एडवोकेट व शिवराम पाल शामिल रहे।जबकि अध्यक्ष पद के लिए समरजीत सिंह पाल व लल्लूराम प्रधान लोहई, उपाध्यक्ष पद पर रामकशुन पाल व शिवनारायण पाल व सीताराम चुनाव मैदान में रहे।समिति के चुनाव में 11 सदस्यों ने भी भाग लिया।चुनाव में 108 सदस्यों तथा 5 शिक्षा विधि सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रबंध समिति के लिए सुबह 9 बजे से 3 बजे तक मतदान होना था जबकि 2 बजे के बाद तक सभी सदस्य मतदान कर चुके थे।

मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी ने महाकवि कालीदास उ. मा. विद्यालय प्रबंध समिति के चुनाव में राजेंद्र सिंह पाल प्रबंधक के पद पर विजयी घोषित किया जबकि समिति के अध्यक्ष पद पर समरजीत सिंह पाल को विजयी घोषित किया गया। बताते चले कि विद्यालय समिति का चुनाव तीन वर्ष के लिए होता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow