मेला ग्राउंड बना ईंट मोरम बालू गिट्टी माफिया के व्यापार करने का अड्डा
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा /जालौन कदौरा मेला ग्राउंड जहां पर दो विधालय है महन्त भगवत विशाल इंटर कालेज और अंबेडकर स्कूल है जहां स्थित मेरा ग्राउंड में गिट्टी मोरम और ईटा कुछ दबंग ठेकेदारों के द्वारा मेला ग्राउंड में अपना कब्जा बना लिया है जैसे मानो मैं उन्हें उन्हीं की प्रॉपर्टी हो जहां स्थित स्कूली बच्चों का आना-जाना लगा रहता है वही पर डंपर आते जाते हैं ट्रैकों और डंपरों के द्वारा बालू मिट्टी मोरम ईटा व अन्य सामग्री ग्राउंड में डालकर बेचा जा रहा है ओवरलोड ट्रक निकलने से पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं इसी सड़क से विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल आया जाया करते हैं रोज ट्रक रास्ते में फंस जाते हैं जेसीबी से धक्का लगाकर निकल जाते हैं कोई भी बच्चा कभी भी तक के पानियों के नीचे आ सकता है जिससे कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है कोई भी छात्र छात्रा ट्रक के पहियों के नीचे आ सकता है जिससे किसी भी मां-बाप के घर का चिराग बन सकता है ठेकेदारों से बार-बार बात करने पर कहा गया कि ऐसा मत करिए तो वह सत्ता एवं सरकार की पार्टी की हनक दिखा करके लोगों को शांत कर देते हैं नगर पंचायत के द्वारा मुख्य सड़क पर लोहे का पोल लगाकर ट्रैकों की आवाज आई पर रोक लगाई गई लेकिन दबंग ठेकेदारों द्वारा उक्त पॉल को हटाकर अपने ट्रैकों को सीसी सड़क से गुजरते हैं और सड़क को स्वस्थ कर रहे हैं दिनभर ट्रैकों के द्वारा गिट्टी मोरम बालू को बेचा जा रहा है जिससे ट्रक भी तेज रफ्तार में गुजरते हैं जिसको कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है
What's Your Reaction?