जिलाध्यक्ष अनिल अटरिया ने मेडिकल व्यवस्था के सुधार के लिए लिखा पत्र
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/जालौन मेडिकल कालेज में और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए अपना दल एस के जिलाध्यक्ष ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा व केंद्रीय राज्यमंत्री को पत्र लिखा। कहा कि मेडिकल कालेज में प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, मेडिसन, अस्थि रोग, निश्चेतना विभाग में स्नातकोत्तर सीट की स्वीकृति नेशनल मेडिकल कमीशन नई दिल्ली से प्रदान कराया जाए।
अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अनिल अटरिया ने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुपि्रया पटेल को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने मांग कि है कि राजकीय मेडिकल कालेज में रिक्त पदों को जल्द स्वीकृत कराया जाए। उन्होंने बताया कि प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, अस्थि रोग, निश्चेतना विभाग, मेडिसन में स्नातकोत्तर सीट की स्वीकृति नेशनल मेडिकल कमीशन नई दिल्ली से कराई जाए। जिससे बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्र की जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में अन्य सुविधाएं ठीक हैं, संचालन भी ठीक ढ़ंग से किया जा रहा है। अगर अन्य व्यवस्थाएं और हो जाएं तो जिले के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
What's Your Reaction?