चोरी की योजना बनाते हुए चार अभियुक्तों को 01 अदद अवैध तमंचा कारतूस व चोरी के उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार
के के श्रीवास्तव व्यूरो प्रमुख जालौन
उरई जालौन माननीय अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जॉन कानपुर एवं पुलिस उप महा निरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार जालौन के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के पर्यवेशण में व क्षेत्र अधिकारी उमेश पांडेय नगर के निकट मार्गदर्शन में व थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान थाना डकोर के नेतृत्व में जनपद में चलाएजा रहे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम अभियान के तहत जैसे वांछित अपराधी वाहन चोर लुटेरे संदिग्ध व्यक्ति पतारसी सुरागरसी के दौरान आज मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना डकोर पुलिस द्वारा राठ रोड स्थित जैसारी खुर्द के सामने मुहाना रोड पर पंडित नारायण दास तिवारी स्कूल की बाउंड्री बॉल के अंदर 04 - अभियुक्त 01-- हरिओम उर्फ हरिया पुत्र प्रान सिंह राजपूत निवासी ग्राम बंधौली थाना डकोर जनपद जालौन 02-- छोटू उर्फ शिवा पुत्र शिव शंकर निवासी ग्राम पुराना रामनगर ईद गाय के पीछे थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन 03-- अभिषेक कश्यप पुत्र अन्नू कश्यप निवासी गांधीनगर कोतवाली उरई जनपद जालौन 04-- आकाश वर्मा उर्फ बाबा पुत्र जगदीश बाबा वर्मा निवासी ग्राम कुसमीलिया थाना डकोर जनपद जालौन हालपता तुलसी नगर बेरी वाले बाबा के पास थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन के पाससे 01-- अदद अवैध तमंचा 315 वोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 01- अदद अवैध चाकू धातु लोहा एवं 1,140/ रुपए नगद धनराशि एवं 01--अदद चौकोर राड लोहा 01-- चावी गुच्छा व आला नकव 01- अदद छेनी लोहा आदि चोरी की उपकरणों के व चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार क़र अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई / थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान व थाना डकोर पुलिस टीम की सक्रियता से की कामयाबी हासिल
What's Your Reaction?