महिला का आरोप शिकायती पत्र वापस लेने की धमकियां दे रहे भू-माफियां

Sep 25, 2024 - 19:18
 0  133
महिला का आरोप शिकायती पत्र वापस लेने की धमकियां दे रहे भू-माफियां

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई/जालौन शहर के कोंच रोड़ स्थित मुहल्ला मैकेनिक नगर निवासी वेबा सरोज वर्मा व चंद्रकांती वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अनुसूचित जाति की विधवा महिला है। जिसके पति की कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जिसकी बजह से प्रार्थनी विधवा व बेसहारा है। जिसकी पैतृक जमीन ग्राम अजनारी तहसील उरई के खसरा संख्या 410 क्षेत्रफल 0.1700 हेक्टेयर है। बिधवा महिला का कहना है कि पति की बाबा भोलेनाथ पुत्र मूलू का उक्त जमीन पर चचेरे देवर, जेठ शैलेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार ने पति की मौत के बाद साजिशन जमीन हड़पने के उद्देश्य से भू-माफियो व लेखपाल अशवनी कुमार गुप्ता से मिलकर पूरी जमीन अनिल कुमार, सुनील कुमार व शैलेंद्र कुमार ने गलत साक्ष्य दिखाकर अपने नाम करा ली है। पीड़ित महिला का आरोप है तीनों ने भूमाफियाओं से अच्छी रकम लेकर पूरी जमीन की रजिस्ट्री कर बेच दी। जब मुझे यह ज्ञात हुआ तब प्रार्थनी ने जिलाधिकारी से उक्त जमीन बेचे जाने तथा इस पर रोक लगाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। जिससे दाखिल खारिज होने की कार्यवाही रुक गयी है। इसके बाद उक्त भूमाफिया एवं लेखपाल अश्विनी गुप्ता निवासी नया पटेलनगर ठडे़शवरी के पास उरई, अनिल, सुनील व शैलेन्द्र आदि लोगो ने भी लगाया आरोप 

तुलसीनगर उरई बौखला गये तथा यह लोग मेरे घर पर आये तथा गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि शिकायती पत्र वापस ले लो, नहीं तो तम्हारे बच्चों को जान से मार देगें। पीड़ित महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए लेखपाल अश्विनी कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, शैलेन्द्र कुमार अन्य के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow