एस. आर. पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने शूटिंग में भी दिखाया दमखम
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) एस आर पब्लिक स्कूल उरई की छात्राओं ने पढ़ाई के साथ-साथ राइफल एवं पिस्टल शूटिंग में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए परिवार, विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबन्धक अशोक कुमार राठौर ने बताया कि कक्षा 12 की छात्रा तान्या उपाध्याय ने श्रीराम शूटिंग ओपन चैंपियनशिप 2024 जो लखनऊ में आयोजित हुई थी इसमें छात्रा ने 400 में से 329 स्कोर प्राप्त कर द्वितीय रैंक हासिल की। इसी प्रकार सीबीएसई स्कूलों के ईस्ट जोन द्वारा अररिया बिहार में आयोजित प्रतियोगिता में साक्षी पटेल ने 10 मीटर पिस्टल रेंज में 400 में से 313 का स्कोर प्राप्त कर छठवीं रैंक प्राप्त की।
साक्षी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के 110 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था।
दोनों छात्राओं ने इसके लिए अपने पिता को प्रमोटर बताया। तान्या से हुई बातचीत में जब उससे पूछा गया कि राइफल का शौक उसे कैसे आया तो उसने बताया कि 11वीं की एक परीक्षा में अपेक्षा से कम अंक प्राप्त होने पर सीआरपीएफ में कार्यरत पिता श्री अरविन्द उपाध्याय ने चिल्लाते हुए हमसे यह पूछा कि जब पढ़ाई में अच्छे अंक नहीं लाने हैं तो क्या करना है? तो मैंने भी कह दिया कि मुझे राइफल चलानी है। तभी से पापा ने मुझे राइफल खरीद कर दी तथा मेरे इस शौक को पूरा कराया। विद्यालय से भी हमेशा मुझे पूरा सहयोग मिला तथा इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय की तरफ से ही मुझे खेलने का मौका मिला। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि शुक्ला ने दोनों छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान सभी शिक्षकों ने भी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?