उप जिलाधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल महिला को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
कोंच (जालौन) - नदीगांव में परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण करने जा रही एसडीएम ने रास्ते में घायल अबस्था में पड़ी एक महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया। गुरुवार को एसडीएम ज्योति सिंह नदीगांव में विद्यालय का निरीक्षण करने में भी गुरुवार को अपनी सरकारी गाड़ी से निकली थी कोंच जुझारपुरा मार्ग पर ठाकुर बाबा मंदिर के पास उन्हें एक महिला घायल अबस्था ने सड़क पर पड़ी दिखाई दी महिला का पैर से खून बह रहा था महिला के साथ उसका देवर मदद के लिए चिल्ला रहा था महिला मिथलेश अपने देवर बीरसिंह के साथ बाइक आने गाँव कुदरा बुजुर्ग से बैंक पैसा निकालने और घर गृहस्थी का सामान खरीदने ने के लिए बाजार जा रही थी तभी उसकी साड़ी का पल्लू बाइक में टायर में विद गया जिस कारण उसका पैर कट गया और सड़क पर गिर गई और पैर गाड़ी के पहिये में आधा घण्टे तक फसा रहा जिसका पहिया खुलवाकर एसडीएम ने जब घायल महिला को देखा तो उनका मन दृवित हो उठा उन्होंने पहले एम्बूलेंस को कॉल किया लेकिन इंतजार के बाद भी जब एम्बुलेंस नही पहुची तो उन्होंने राहगीरों और स्टाफ की मदद से महिला को अपनी गाड़ी में लिटाया और सीएचसी लेकर पहुची जहाँ उसे भर्ती करवाया गम्भीर हालत देखकर चिकित्सको ने महिला को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
What's Your Reaction?