"कारगिल विजय दिवस और शहीदों की विधवाओं का सम्मान समारोह का आयोजन"
उरई (जालौन) आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा" कारगिल विजय दिवस समारोह और जिले की शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान समारोह ग्राम हदरूख में शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री संतराम सिंह सेंगर पूर्व विधायक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन अखिलेश नगायच ने कहा कि 26 जुलाई, भारत और भारतीय सेना के इतिहास का स्वर्णिम दिवस है और इस युद्ध के अमर बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन और वंदन करता हूं तथा उनके परिवारों को हार्दिक संवेदना एवं सदैव साथ रहने का आश्वासन देता हूं। उपाध्यक्ष हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की कारगिल विजय हमारे देश के सैनिकों के पराक्रम को दर्शाता है । महासचिव हवलदार राघवेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि कारगिल में टाइगर हिल पर विजय प्राप्त करने के लिए बर्फ की चोटियों पर माइनस तापमान होते हुए भी हमारे देश के सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय दिया । कार्यक्रम में सूबेदार उदय पाल सिंह धर्मगुरु शत्रुघ्न सिंह सेंगर , हवलदार सुनील कुमार विश्वकर्मा सूबेदार अशोक कुमार हवलदार सुनील सिंह गुर्जर हवलदार देवेंद्र सिंह यादव हवलदार राजकुमार वर्मा सूबेदार राधेश्याम दोहरे मीडिया प्रभारी श्री प्रमोद पाल हवलदार अरविंद सिंह चौहान हवलदार जितेंद्र कुमार गुबरेले सूबेदार सोबरन सिंह सेंगर, सूबेदार जेपी गुप्ता, सूबेदार रामसनेही जोहरी , नायब सूबेदार राजकुमार सिंह राजावत, सूबेदार जगदेव सिंह सेंगर हवलदार जितेंद्र सिंह सरसेला, हवलदार अमर सिंह हवलदार धर्म सिंह सेंगर , ले० रमाशंकर राठौर, हवलदार श्रीकांत द्विवेदी सहित अधिक संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
What's Your Reaction?