श्रीराम चरित्र मानस कथा का पंचम दिवस, श्रीराम जन्म का प्रसंग सुन झूम उठे श्रोतागण

Sep 27, 2024 - 16:46
 0  11
श्रीराम चरित्र मानस कथा का पंचम दिवस, श्रीराम जन्म का प्रसंग सुन झूम उठे श्रोतागण

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता 

 बलरामपुर । उतरौला बाबा श्री दुःख हरण नाथ मंदिर परिसर में श्रीराम चरित्र मानस कथा के पंचम दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस पवित्र अवसर पर महंत मयंक गिरी जी महाराज और ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कथा का शुभारंभ किया,जबकि मुख्य यजमान सरंजीत सैनी और संजय गुप्ता (कठेर) ने विधिपूर्वक पूजन किया।

अयोध्या धाम के नया घाट वशिष्ठ भवन से पधारे संत सर्वेश जी महाराज ने अपनी मधुर वाणी से भक्ति और ज्ञान की वर्षा की। उन्होंने श्रीराम अवतार की कथा सुनाते हुए बताया कि कैसे चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ ने अपने गुरु वशिष्ठ जी के मार्गदर्शन में महर्षि श्रृंगी ऋषि के द्वारा पुत्रकामेष्ठि यज्ञ करवाया, जिसके फलस्वरूप भगवान राम का अवतार हुआ। कथा के इस प्रसंग को सुनकर श्रोतागण भक्ति भाव में डूब गए।

संत सर्वेश जी महाराज ने यज्ञ के प्रसाद के वितरण और श्री हनुमान जी के जन्म की कथा भी सुनाई, जिसमें प्रसाद का एक हिस्सा माता अंजना तक पहुंचा और जिसके परिणामस्वरूप हनुमान जी का जन्म हुआ। इस अलौकिक प्रसंग को सुनकर श्रद्धालु आनंदित हो उठे।   

श्रीराम अवतार के पावन अवसर को पूरे विधि-विधान से मनाया गया। कथा स्थल को रंग-बिरंगे गुब्बारों और पुष्पों से सजाया गया था। मीठे भजनों और सोहर की मधुर धुनों पर श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।

संत सर्वेश जी ने कथा के बीच में युवा पीढ़ी से सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया और धर्म के प्रति निष्ठा और आस्था को बनाए रखने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में बाबा दुःख हरण नाथ मंदिर के पुजारी त्रिपुरारी गिरि जी, आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की अध्यक्ष सविता गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता, और अर्पित गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से आलोक गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, संस्कार गुप्ता, दीपक गुप्ता, अजय चौरसिया, नीरज कसेरा, मनोज कसेरा, श्रवण सोनी, बलराम कौशल, विजय श्रीवास्तव, महेश गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, विशाल गुप्ता, संतोष कुमार सोनी, बबलू गुप्ता, अरुण साहू, नितिन झा और शिवम कौशल प्रमुख थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow