दबंग ने मकान के पीछे की मिट्टी निकालने के कारण पीड़ित का मकान हुआ धराशायी

Sep 27, 2024 - 17:36
 0  114
दबंग ने मकान के पीछे की मिट्टी निकालने के कारण पीड़ित का मकान हुआ धराशायी

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन)। आटा थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम भदरेखी में दबंग पीड़ित के मकान के पीछे की मिट्टी निकालने के कारण मकान गिराये जाने को लेकर पीड़ित परिवार ने कलैक्ट्रैट पहुंच जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

आटा थाना क्षेत्र के ग्राम भदरेखी निवासी हुकुम सिंह बहेलिया राष्ट्रीय सचिव बहेलिया समाज ने पीड़ित सुखराम पुत्र शंकर सिंह बहेलिया निवासी ग्राम भदरेखी ने कलैक्ट्रैट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी का भदरेखी में मकान बना है जो सरकारी कालौनी के रूप में है जो 15 पुराना है। पीड़ित ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ग्राम भदरेखी निवासी दबंग हरीशंकर पुत्र भजनलाल ने उसके मकान के पीछे से कई ट्राली निकाल ली जिसके कारण 17 सितंबर 2024 को अत्यधिक बारिश होने के कारण मकान पीछे की तरफ से गिर गया जिसके कारण प्रार्थी का भारी भरकम नुकसान हुआ है।

पीड़ित का कहना इस सम्बंध दबंग हरीशकर से कहा कि तुमने हमारी दिवाल की सारी मिटटी निकाल ली जिससे हमारा मकान गिर गया तो दबंग हरीशंकर मां-बहिन की गन्दी गन्दी गालियां देने लगा तथा लड़ाई-झगड़ा पर आमद हो गया एवं कहने लगा कि तुम्हें जो करना हो सो करो मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा।

प्रार्थी ने उक्त प्रकरण की सूचना थाना आटा में दी एवं डायल 112 डायल सूचना देकर मौके पर बुलाया और उच्याधिकारियों को लिखित रूप से सूचना दी हरीशंकरदनम व गुण्डा किस्म का व्यक्ति होने के कारण प्रार्थी को कोई न्याय नहीं मिल का है प्रार्थी बहुत ही गरीब व मेहनत मजदूरी करने अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण ता है ऐसी स्थिति हो जाने के कारण प्रार्थी भुखमरी की कगार पर है इसमें आटा थाना से कोई सुनवाई नहीं हो रही न ही कोई न्याय मिल रहा है।पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती देते हुए आरोप पर कार्यवाही व घर के नुकसान का मुआवजा दिलवाये जाने की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow