नव विवाहित वधू ने फांसी पर झूलकर की आत्महत्या

Sep 27, 2024 - 17:40
 1  828
नव विवाहित वधू ने फांसी पर झूलकर की आत्महत्या

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

रामपुरा /जालौन रामपुरा थाना अंतर्गत नव विवाहित बधू ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम उदोतपुरा जागीर निवासी अहवरन पाल ने अपने पुत्र रिंकू पाल का विवाह 25 अप्रैल 2024 को नीलम पुत्री भूरे पाल निवासी खड़गोई का पुरवा थाना सिरसा कलार के साथ धूमधाम से किया था । ग्रामीणों के अनुसार अहवनन एवं उसकी पत्नी सुनीता देवी अपने पुत्र रिंकू के विवाह से बहुत उत्साहित व प्रसन्न थे । रिंकू पाल अपने छोटे भाई के साथ डबवाली हरियाणा में रहकर पानी पुरी का धंधा करता है गत 15 दिन पूर्व रिंकू पाल का छोटा भाई रोहित अपने गांव उदोतपुरा जागीर आया था और अपनी भाभी नीलम को उसके मायके खड़गोई के पुरवा से विदा करवा कर अपने माता-पिता के पास उदोतपुरा जागीर में छोड़कर अपने धंधे पर हरियाणा चला गया । अहवरन पाल की गृहस्थी सुखचैन से चल रही थी कि उसके परिवार पर संकट के बादल मड़रा गए । आज 27 सितंबर 2024 शुक्रवार की सुबह अहवरन पाल व उसकी पत्नी सुनीता देवी अपनी पुत्रवधू नेहा को घर पर खाना बनाने के लिए सब्जी छीलते हुए छोड़कर पशुओं को खिलाने के लिए बाजरा की करबी काटने हेतु खेत पर गई थी इसी बीच समय लगभग 9:00 बजे नीलम ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। गांव के बच्चो से घटना की सूचना पाकर अहवरन अपनी पत्नी के साथ दौड़ते हुए घर आया तो उसे अपनी पुत्रवधू फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली । घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस ,मृतका के मायके खड़गोई के पुरवा एवं पुत्र रिंकू को दी। सूचना पाकर रामपुरा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार कटियार, उप निरीक्षक अनुज पवार चौकी प्रभारी जगम्मनपुर मय हमराही एवं फॉरेंसिक टीम साथ घटनास्थल पर पहुंच गए व उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया । उपजिलाधिकारीमाधौगढ सुरेश कुमार पाल ,तहसीलदार माधौगढ़, क्षेत्राधिकारी रामसिह ने घटना स्थल पर पहुंच आत्महत्या के कारण जानने हेतु लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है। मृतका नीलम द्वारा आत्महत्या के कारण की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow