गौशाला में बंद गायों को नोंच खाया कुत्तों ने

Oct 3, 2024 - 17:48
 0  152
गौशाला में बंद गायों को नोंच खाया कुत्तों ने

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) नदीगांव विकास खंड़ क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत गडेरना में ग्राम प्रधान मानदाता कुशवाहा व सचिव मोहित की घोर लापरवाही के चलते गौशाला में बंद गायों को रात के समय जंगली आवारा कुत्तों ने गौशाला में घुसकर गायों को नोंच-नोंच कर मार डाला।

इस सम्बंध में ग्राम गडेरना के ग्रामीण विशाल कुमार राजेंद्र कुमार रामकुमार आज्ञाराम श्यामाशरण हरदेशनारायण मुन्नीलाल आदि का कहना है कि गांव बनी गौशाला ग्राम प्रधान मानदाता कुशवाहा व ग्राम सचिव मोहित की लापरवाही के चलते गौशाला में किसी भी प्रकार की गौवंशों को रखने की ब्यवस्था नहीं है और न ही कोई गौवंशों की देखभाल करने वाला है। ग्रामीणों का कहना कि रात के समय जंगली कुत्ते गौशाला में घुस जाते है जो गायों का काट कर मौत के घाट उतारने का काम कर रहे।इसके बाद भी गौशाला में गौवंशों के रखरखाव की कोई ब्यवस्था प्रधान व सचिव द्वारा नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच करवा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow