मकान निर्माण करवा रहे दबंग ने दलित महिला के ढाले के सामने डलवा दी गिट्टी

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) शहर के मुहल्ला सुशीलनगर निवासी दलित विधवा महिला अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए जिलाधिकारी गेट के आगे चाय का ढाला रख बच्चों का पेट पालती है।जिसके ढाले के आगे दबंग ने मकान निर्माण के लिए आयी गिट्टी का ढेर लगवा दिया साथ ही फुटपाथ को भी बंद कर दिया है।
शहर के मोहल्ला सुशीलनगर निवासी अनीता दोहरे पत्नी स्व. बलवान ने बताया कि वह ढाला रख कर कई सालों से चाय बेचकर परिवार का भरण पोषण करती है।यह भी बताया कि उसके ढाले के पीछे रामसिंह का मकान निर्माण हो रहा है जिन्होंने रात के समय ढाले के सामने गिट्टी का ढेर लगवा दिया जिससे पूरा ढाला बंद हो गया तथा सरकारी फुटपाथ भी जाम हो गयी है। पीडित महिला ने इस मामले का लिखित शिकायती पत्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उरई को भी दिया है।
What's Your Reaction?






