बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को रोककर माला पहनाकर किया अनुरोध

Oct 5, 2024 - 06:33
 0  112
बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को रोककर माला पहनाकर किया अनुरोध

जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

उरई, जालौन। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल राजेश कुमार नें समस्त बस ट्रक,ऑटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कोंच बस स्टैण्ड उरई एवं भगत सिंह चैराहा उरई में किया गया।

 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल राजेश कुमार द्वारा मार्ग पर संचालित ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया व दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु अनुरोध किया गया व सरकार, विभाग व उनके परिवार की तरफ से सुरक्षित परिवहन करने की अपील की गयी। साथ ही यूपीएसआरटीसी के बसों के वाहन चालक जो सीट-बेल्ट का प्रयोग नहीं किये थे उनको रोककर सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु अनुरोध किया गया। एवं यूपीएसआरटीसी के वाहन चालकों से अनुरोध किया गया कि वह अपनी वाहनों को अन्यत्र जगहों पर खड़ी न करें केवल अपने यूपीएसआरटी के स्टैण्ड पर ही खड़ी करें। साथ समस्त वाहन चालकों रोककर माला पहनाकर अनुरोध किया गया कि वह सीट बेल्ट, हेलमेट पहनकर की वाहन का संचालन करें तथा अपील की गयी कि वह बिना वैध प्रपत्रों के वाहनों का संचालन मार्ग पर न करें।

उक्त कार्यक्रम में यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह, बस यूनियन पदाधिकारी राजू गुप्ता, पप्पू छून्ना, शब्बू, समाज सेवी श्रीमती गरिमा पाठक, एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अजय कुमार इटौरिया, सुधीर पाण्डेय, अध्यक्ष-टैंम्पो/टैक्सी एसोसिएशन, रवि वर्मा, अध्यक्ष-ई-रिक्शा यूनियन, रेड क्रास सोसाइटी के अध्यक्ष नरेश वर्मा, समाज सेवी लक्ष्मण दास बबानी, समाज सेवी व गुड सेमेरिटन से पुरस्कृत डा0 ममता स्वर्णकार व अब्दुल अलीम खान (अलीम सर), श्रीमती गरिमा पाठक, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सभी उपस्थित जनों द्वारा वाहन चालकों से वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट, वैध प्रपत्रों का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, तेज गति से वाहन न चलायें, नशा करके वाहन न चलायें, अपनी लेन में वाहन का संचालन करने की अपील की गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow