समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न, गांव-गांव चौपाल अभियान की घोषणा

Oct 6, 2024 - 19:43
 0  87
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न, गांव-गांव चौपाल अभियान की घोषणा

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन)  समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय इकलासपुरा रोड पर सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने वर्तमान सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि किसान, नौजवान और आम जनता सभी इस सरकार से परेशान हैं। बरसात के कारण बर्बाद फसलों का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है, चारों तरफ सड़कों की दुर्दशा है, और बिजली चेकिंग व बिलों के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।दीपराज गुर्जर ने आगे कहा कि समाजवादी सरकार के समय जिले में जितना विकास हुआ, उसके बाद से कोई बड़ी योजना जिले में नहीं आई। नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी अब गांव-गांव चौपाल कार्यक्रम शुरू करेगी और जनहित के मुद्दों पर जल्द ही बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है। पार्टी हर कार्यकर्ता के साथ खड़ी है और किसी का भी उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा।बैठक में हाजी अजहर बेग ने सपा सरकार में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि सपा सभी धर्मों का सम्मान करती है। ज्ञानेंद्र निरंजन ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब से यह सरकार आई है, जनता परेशान है और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जीवन बाल्मीकि ने कहा कि उनके समाज को समाजवादी सरकार में जो सम्मान मिला था, वह अब नहीं है। जिला सचिव असरफ मंसूरी ने कहा कि पार्टी ने हमेशा उनके समाज को सम्मान दिया है, और आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए वे पूरी मेहनत करेंगे।दीपू त्रिपाठी ने कहा कि किसान इस सरकार में बहुत परेशान हैं, जबकि जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल यादव ने कहा कि सपा आम जनमानस के हर दुःख में उनके साथ खड़ी है। मान सिंह वर्मा ने भी भ्रष्टाचार की समस्या को उठाया और कहा कि इस सरकार में कोई सुनवाई नहीं है।बैठक में प्रमुख रूप से विजय कुशवाहा, मान सिंह पाल, विक्रम यादव, जयदेव यादव, राजू अहिरबार, माता प्रसाद पाल, जमालुदीन, समर सिंह, परमात्मा सरण त्रिपाठी, वेद यादव, असरफ मंसूरी, जमील मंसूरी, दसरथ पाल, रामानंद कुशवाहा, कुसुमलता सक्सेना, रश्मि पाल, अमित यादव, आशुतोष दुबे, अजीत यादव, थोपन यादव, सुरेंद्र राजपूत, कौशल प्रजापति, सतीश परिहार, भरत पाल, पंकज गुर्जर, अमित अहिरवार, बब्बू पाल, दुर्गेश कोरी, चिम्पू निरंजन, राजेंद्र निरंजन, मनोज अग्रवाल, हरिश्चंद्र यादव, सफीक रायन, इमरान अंसारी, कल्लू यादव, मीरा राठौर, राजू सेंगर, सलमान सिद्दीकी, राधा चरण निरंजन, सेलेन्द्र श्रीवाश, जयशंकर दुबे, सबीउद्दीन, इमरान उल्ला, अजय योगा, मुराद मंसूरी, अजमत खा, महेश दोहरे, आर.एल. विश्वकर्मा, अमरीश श्रीवास्तव, सुरेश कुशवाहा, रोहित मिश्रा, जंगबहादुर दोहरे, रिजवान सभासद, रामेंद्र यादव, महेंद्र यादव, कृष्ण गोपाल यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow